कहीं खुशी तो कहीं गम दे गया नये साल का पहला दिन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नये साल के पहले दिन जहां हजारों लोगों ने जश्न मनाया तो कुछ परिवार ऐसे भी रहे जहां गम का माहौल रहा। आज नये वर्ष के पहले दिन शांतिधाम श्मशानघाट में 9 अंतिम संस्कार हुए जबकि तीन यहां से होशंगाबाद भी लेकर गये।
शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी की समिति के सदस्य प्रमोद पगारे ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी शनिवार को कुल 9 अंतिम संस्कार हुए हैं। जिसमें 7 को अग्नि दाग दिया गया है, और दो में एक अज्ञात था और एक ज्ञात था, परंतु परिजनों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया। तब इटारसी पुलिस ने उसका भी दफन कार्य कराया। इस तरह दो शवों को दफनाया गया और सात का अग्नि दाह किया गया। तीन शव यात्रा शांति धाम के सामने से होशंगाबाद के लिए गई। हरिओम संस्था ने एक जरूरतमंद महिला का अंतिम संस्कार कराया। इधर नेशनल हाईवे पर भी एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई तो एक गंभीर जख्मी हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!