कार्तिक आर्यन (Karthik aryan) की फिल्म ने वरुण धवन, अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ा

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

MUMBAI: कार्तिक आर्यन स्टारर ‘धमाका’ OTT प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में कार्तिक ने नई जनरेशन (New generation) के अभिनेता वरुण धवन (Actor Varun Dhawan) के साथ-साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनकी फिल्मों ‘कुली नं. 1’ (अमेजन प्राइम) और ‘लक्ष्मी’ (डिज्नी प्लस हॉटस्टार) के डिजिटल राइट्स क्रमशः 90 करोड़ और 110 करोड़ रुपए में बिके थे।

135 करोड़ में बिके ‘धमाका’ के राइट्स
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका के लिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ रुपए की डील की है। ‘धमाका’ की खासियत है कि यह शुरुआत से अंत तक 24 घंटे के थ्रिलर फॉर्मेट वाली फिल्म है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन सबसे तेजी से उभरते सितारों में से एक हैं, जिनके फैन्स हर उम्र वर्ग के लोगों में हैं। यही वजह है कि नेटफ्लिक्स को फिल्म पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।

मार्च में रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
‘धमाका’ (Dhamaka) का टीजर मार्च में रिलीज हुआ था। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कोरियन मूवी ‘द टेरर लाइव’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक ऐसे पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो शहर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लड़ रहा है। उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक होगा।

सिर्फ 10 दिन में हुई फिल्म की शूटिंग
दिसंबर में ‘धमाका’ की शूटिंग महज 10 दिन में पूरी हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने 14 दिन की डेट्स दी थीं। वे रोजाना 8 घंटे काम करते थे। लेकिन उन्होंने कई बार ओवरटाइम भी किया। रोल को लेकर उनकी तैयारी और समझ के चलते ही शूटिंग टाइम से पहले पूरी हो गई थी। यह मेन स्ट्रीम सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी शूटिंग इतने कम समय में पूरी हुई।

शूटिंग लोकेशन एक होटल रही
फिल्म की लोकेशन (Film Location) एक होटल रही, जिसे कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए पूरी तरह बायो बबल में रखा गया था। फिल्म के कुछ सीन ही आउटडोर शूट किए गए। फिल्म की यूनिट में 300 लोग थे। प्रोडक्शन टीम ने पूरा होटल बुक कर रखा था। साथ ही सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो किया गया था और किसी भी बाहरी इंसान को होटल में आने की मनाही थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!