इटारसी। माखन नगर (Makhan Nagar) निवासी लघु व्यवसायी हेमंत सराठे (Hemant Sarathe) एवं शिक्षिका सुमन सराठे (Suman Sarathe) की सुपुत्री और इटारसी (Itarsi) के सेन समाज के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी राकेश सेन (Rakesh Sen) की भांजी कुमारी अपर्णा सराठे (Kumari Aparna Sarathe) ने कथक नृत्य में एकल नृत्य की प्रस्तुति देकर अमेरिका (America) के कई शहरों में धूम मचा दी। उमराव जान अदा (यूएसए टूर) म्यूजिकल शो में बतौर कथक कलाकार के रूप में उन्होंने कार्य किया।
नृत्यांगना अपर्णा सराठे ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के विभिन्न शहरों अटलांटा (Atlanta), वॉशिंगटन डीसी (Washington DC), शिकागो (Chicago), न्यू जर्सी (New Jersey), ऑरलैंडो (Orlando), डलास (Dallas), रैले (Raleigh), ह्यूस्टन (Houston), बोस्टन (Boston) में अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। अमेरिका से वापस लौटने पर मामा राकेश सेन ने इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर कुमारी अपर्णा का स्वागत किया। कुमारी अपर्णा की इस उपलब्धि पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Choudhary), विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा (Dr. Sithasaran Sharma), विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह (Thakur Vijaypal Singh), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे (Rahul Chaure), पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), समाजसेवी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), मनोज सारन (Manoj Saran), सेन समाज इटारसी के अध्यक्ष आशीष सेन ने बधाई दी।