इटारसी। मां नर्मदा (Maa Narmada) के पावन तट मंगलवारा घाट नर्मदापुरम (Mangalwara Ghat Narmadapuram) में स्थित प्राचीन धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला (Chauriya Kurmi Samaj Dharamshala) एवं नर्मदा मंदिर समिति (Narmada Temple Committee) का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया। संचालन समिति के पुनर्गठन हेतु समाज की बैठक धर्मशाला प्रांगण में हुई जिसमें चौरिया कुर्मी समाज संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं जिले भर से समाज के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में इस सामाजिक संस्थान के विकास एवं उत्थान के लिए समाज के वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसके उपरांत नई समिति के गठन के लिए प्रस्ताव लाया गया लेकिन सभी सामाजिक जनों ने एक साथ हाथ उठाकर वर्तमान समिति को ही पुन: 3 वर्ष के लिए जवाबदारी सौंप दी। समिति के अध्यक्ष शिव शंकर झलिया (Shiv Shankar Jhaliya) ने अपनी समिति पर पुन: विश्वास जताने सभी सामाजिक जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अभी समिति का विस्तार किया जाएगा।
चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर झलिया, सचिव महेश चौरे, सह सचिव श्याम सुंदर चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेश अरक्का, सह कोषाध्यक्ष शंकर लाल चौरे, संयोजक कैलाश चौरे, सहसंयोजक श्याम चौरे, संरक्षक मंडल में गिरवर पटेल, शिवराम मलैया, बद्री प्रसाद , चंद्र गोपाल मलैया, कुशल पटेल, मोहन झलिया, रघुवीर प्रसाद भगत सहित 38 सदस्य शामिल हैं।
शिव शंकर झलिया बीते 10 वर्षों से समिति के अध्यक्ष हैं, उन्हें पर एक बार जवाबदारी मिलने पर पुरुषोत्तम झलिीय सहित अनेक सामाजिक जनों ने उनका स्वागत किया। संचालन जयप्रकाश पटेल (Jaiprakash Patel) ने एवं आभार प्रदर्शन शंकर लाल चौरे (Shankar Lal Chaure) ने किया। बैठक में चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल, चौरिया कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पटेल सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।