जल गंगा संवर्धन के कार्यों का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

जल गंगा संवर्धन के कार्यों का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सुजान सिंह रावत (Sujan Singh Rawat) जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Augmentation Campaign) की सतत मानिटरिंग एवं निरीक्षण कर रहे हैं। श्री रावत ने जनपद पंचायत नर्मदापुरम की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जल संवर्धन के कार्यों का निरीक्षण किया।

सीईओ ने ग्राम पंचायत रोहना में किये जा रहे पुराने पेयजल कूप की मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा (Gram Panchayat Sanwalkheda) में रैनवॉटर हार्वेस्टिंग (Rainwater Harvesting), बेहराखेड़ी (Beharakhedi) से स्टॉप डैम (Stop Dam) के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देश दिए कि सभी जीर्णोद्धार कार्य अभियान के दौरान ही पूर्ण किये जायें व अभियान में अधिक से अधिक जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

बेहरा खेड़ी में स्टॉप डेम के निरीक्षण के दौरान स्थानीय कृषक सुनील राजपूत (Sunil Rajput) ने बताया कि पूर्व में यहां मूंग की फसल नहीं होती थी क्योंकि सिंचाई सुविधा का अभाव था, लेकिन स्टॉप डेम बनने से लगभग 150 एकड़ से अधिक भूमि में मूंग की फसल ली जा रही है। भ्रमण के दौरान के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार (Hemant Sutrakar), पीओ मनरेगा अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari), उपयंत्री तरुण डिगरसे (Tarun Digarse) एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!