कृषण विपणन योजना में बंपर ड्रॉ ट्रैक्टर मिला खेड़ा इटारसी के किसान को

Post by: Rohit Nage

Kheda Itarsi farmer got bumper draw tractor under Krishan Marketing Scheme
  • – कृषक विपणन योजना में कुल 11 पुरस्कार थे, जिनमें प्रथम एकमात्र 21 हजार रुपए थे
  • – द्वितीय 15-15 हजार के दो, तृतीय 11-11 हजार के तीन और 5-5 हजार के चार पुरस्कार थे

इटारसी। इस वर्ष का कृषि विपणन योजना का प्रथम पुरस्कार श्री बलराम जयंती के उपलक्ष्य में बंपर ड्रॉ के तौर पर कृषि उपज मंडी परिसर में हुआ। इसमें बंपर ड्रॉ का पुरस्कार एक 35 एचपी का ट्रैक्टर खेड़ा इटारसी के निवासी महेश पिता ठकरी के नाम खुला। कृषक विपणन योजना में कुल 11 पुरस्कार थे।

प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय दो पुरस्कार 15-15 हजार, तृतीय तीन पुरस्कार 11-11 हजार, चतुर्थ चार पुरस्कार पांच-पांच हजार रुपए के थे। कृषि उपज मंडी समिति इटारसी द्वारा 01 अगस्त से 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 तक जारी भुगतान पत्रकों (कूपन) का ड्रा श्री बलराम जयंती के उपलक्ष्य में आज खोला गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य माया नारोलिया ने अध्यक्षता की।

विधायक नर्मदापुरम् एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि टी. प्रतीक राव (आई.ए.एस) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह भारसाधक अधिकारी एवं आमंत्रित सदस्य भूपेन्द्र चाकसे जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम्, पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी, पीयूष शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं अतिथि राहुल सोलंकी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, यशवंत पटेल वरिष्ठ किसान नेता, बहादुर चौधरी भाजपा नेता, ओपी विधायक प्रतिनिधि सोहागपुर, योगेन्द्र राजपूत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, अवधेश तिवारी जीम मठ पीठाधीश, जय किशोर चौधरी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नर्मदापुरम, राहुल चौरे महामंत्री नगर मंडल इटारसी, मयंक मेहतो मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी, राकेश जाधव सभापति नगर पालिका इटारसी, जेआर हेडाउ डीडीए नर्मदापुरम्, व्यापारी सतीश सावरिया, रमेश चांडक राजेन्द्र अग्रवाल कक्का, अनिल राठी, अजय खन्ना, अक्कु ओसवाल, प्रदीप गुड्डू अग्रवाल, कैलाश शर्मा, मंटू ओसवाल, आशुतोष अग्रवाल उपस्थित रहे।

स्वागत भाषण में टी. प्रतीक राव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह भारसाधक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही मंडी में सौंदर्यीकरण और कुछ नवाचार दिखाई देंगे। विधायक नर्मदापुरम् एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि यह व्यापार में ही नहीं क्षेत्रफल में भी प्रदेश की सबसे बड़ी (68 एकड़) मंडी है। यहां कुछ सुधार का सुझाव देते हुए उन्होंने किसान विश्राम गृह में सुधार, गार्डन और सौंदर्यीकरण जैसी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही किसानों की चिंता होती है, कांग्रेस आती तो कबाड़ा कर देती।

राज्य सभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि इटारसी प्रदेश की सबसे अच्छी मंडी है। किसानों के लिए भाजपा ने जो किया किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। कार्यक्रम में पीयूष शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। संचालन देवेन्द्र पटेल विधायक प्रतिनिधि नर्मदापुरम् एवं कार्यकम का आभार प्रभारी मंडी सचिव केसी बामलिया ने किया ।

इनको मिले पुरस्कार

बंपर ड्रॉ ट्रैक्टर महेश पिता ठकरी खेड़ा इटारसी, प्रथम पुरस्कार 21 हजार राजकुमार साहू पिता राधेश्याम साहू मढ़ावन माखननगर, द्वितीय पुरस्कार 15-15 हजार कमलेश पिता नवलकिशोर आरी माखननगर, उत्तम यादव पिता जागीरदास यादव नयागांव इटारसी, तृतीय पुरस्कार 11-11 हजार रुपए हीरालाल पिता नंदकिशोर ग्राम सैल डोलरिया, वीरेन्द्र दायमा पिता सुन्दरलाल ऊंचा खेड़ा रेहटी, कलीराम पिता मोहनदास बीकोर बाबई, चतुर्थ पुरस्कार 5-5 हजार रुपए शिवनारायण पिता श्रीराम, चांदोन/इटारसी, विजय पिता नर्मदाप्रसाद आंवरी डोलरिया कैलाश पिता हरगोविन्द पवारखेड़ा नर्मदापुरम, और मुकेश पिता बारेलाल ग्राम गजपुर इटारसी को मिला।

error: Content is protected !!