कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े चोरी के आरोपी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। यहां के रविशंकर मार्केट में स्थित किराना दुकान में हुई चोरी के आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस की पकड़ में आ गये हैं।

किराना दुकान संचालक मोहनीश साहू पिता रमेश चंद्र साहू उम्र 37 वर्ष निवासी बालागंज रोड नर्मदापुरम ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी एवं 1 मार्च 23 की दरम्यानी रात रविशंकर मार्केट में स्थित उसकी किराना दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दो तेल के पीपे, चावल की 03 कट्टियां, नगदी चिल्लर करीबन 600 की चोरी कर ली है। थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

प्रकरण की विवेचना कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर संदेह के आधार पर आरोपी राहुल कदम पिता केशव कदम 27 वर्ष, नितिन रैकवार पिता संजीव रैकवार 22 वर्ष दोनों निवासी फूलबगिया ग्वालटोली नर्मदापुरम एवं प्रेम पिता कन्छेदी रैकवार उम्र 19 वर्ष एवं मनीष पिता कन्छेदी रैकवार उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी मस्जिद के पास भीलपुरा नर्मदापुरम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उक्त चोरों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

चारों आरोपियों से पुलिस ने चोरी गया मशरूका 02 तेल के कुप्पे, 03 चावल की कट्टी, चिल्लर आदि जब्त कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों में राहुल कदम एवं नितिन रैकवार शातिर नकबजन हैं, इन दोनों आरोपियों पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम एवं जीआरपी होशंगाबाद में लूट, डकैती की तैयारी एवं मारपीट के अपराध दर्ज हैं। अन्य दोनों आरोपियों प्रेम रैकवार एवं मनीष रैकवार पर भी मारपीट के अपराध दर्ज हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!