इटारसी। पुलिस (Police) ने कृषि उपज मंडी में जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार करके उनसे तीस हजार रुपए से अधिक और ताश की गड्डी जब्त की है।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गल्ला मंडी इटारसी (Itarsi) में कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपए पैसे से हर जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक पर हेतु थाना प्रभारी इटारसी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस स्टाफ एसआई आईके सोनी (SI IK Soni), प्रधान आरक्षक भागवेंद्र (Bhagvendra), आरक्षक हरीश (Harish), राम (Ram), रंजू (Ranju), राजेश (Rajesh), अंकित (Ankit) को मौके पर रवाना किया।
मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपियों हरिशंकर यादव, प्रदीप यादव, महेश मालवीय, मोहित दुंदभी, नितेश सेंटर, सीताचरण, शुभम चौहान को पकड़ा। इनके कब्जे से मौके पर नगदी 30650 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।