श्री रासलीला में कृष्ण सुदामा चरित्र का मंचन, मयूर नृत्य ने शमा बंधा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्री रासलीला का आयोजन श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में हुआ। आज यहां श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का मंचन हुआ।कलाकारों का भावपूर्ण मंचन देखकर श्रद्धालु भावुक हो उठे।
बाल सखा सुदामा की हालत देख द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण रो पड़े और उनके नेत्रों से निकल रहे आंसुओं से सुदामा के चरण धुल गए।

Radha krishna

सुदामा पत्नी द्वारा श्रीकृष्ण के लिए भेंट स्वरूप भेंजे गए कंदुल की पोटली को संकोचवश छिपाने का प्रयास कर रहे थे । इस पर सुदामा से पोटली लेकर श्रीकृष्ण ने दो मुठ्ठी कंदुल खाकर उन्हें दो लोकों का वैभव प्रदान कर दिया। तीसरी बार खाने का प्रयास करने पर पटरानी रुक्मणी उन्हें ऐसा करने से रोक देती हैं। इस मार्मिक मंचन को देख पंडाल में उपस्थित दर्शक भावुक हो उठे। आज रासलीला देखने आए गणमान्य नागरिकों में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उनकी पत्नी निधि चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, पार्षद मनीषा अग्रवाल, वंदना ओझा, भाजपा नेता देवेंद्र पटेल, नगर महामंत्री राहुल चौरे व अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!