सरदार पटेल की जयंती पर कुर्मी समाज ने निकाली रैली

सरदार पटेल की जयंती पर कुर्मी समाज ने निकाली रैली

– सतरस्ते पर प्रतिमा का जलाभिषेक

इटारसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) के अवसर पर जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज (District Kurmi Kshatriya Samaj) ने वाहन रैली (Vehicle Rally) निकाली, यह रैली नर्मदा जल (Narmada Jal) के साथ नर्मदापुरम (Narmadapuram) से प्रारंभ हुई थी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई, इटारसी (Itarsi) के प्रवेश द्वार खेला पहुंची।
यहां से कुछ विश्राम के बाद रैली पुन: प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए न्यास कॉलोनी स्थित सरदार पटेल सतरस्ता (Sardar Patel Satrasta) पर जाकर समाप्त हुई। वाहन रैली में जिले भर से कुर्मी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हुए थे।

नपा की टीम ने किया स्वागत

Sardar Patel Rally

शहर के विभिन्न स्थानों पर रैली का फूल मालाओं से अनेक संगठनों द्वारा स्वागत किया। इटारसी जयस्तंभ चौक (Itarsi Jaystambh Chowk) पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure), स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, सभापति मनजीत कलोसिया, भाजपा नेता धनपाल पटेल, पार्षद अमित विश्वास, कुंदन गौर, जिम्मी कैथवास, शुभम गौर, राहुल प्रधान, देवेंद्र पटेल, राजकुमार बाबरिया, नगर महामंत्री राहुल चौरे, मण्डल उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, विनोद तिवारी, वार्ड 7 के पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी, युवा मोर्चा जिला मंत्री गोपाल शर्मा, गौरव बड़कर, किसान मोर्चा नगर महामंत्री शुभम पटेल, कमलेश राजवंशी, कैलाश रैकवर, नरेंद्र सोनी, नेपाल चक्रवर्ती, बेअंत सिंह बंजारा, मनोज बतरा, रजत मस्कुले, पंकज दीवान सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

नर्मदा जल से अभिषेक

Sardar Patel Rally 2

कुर्मी समाज की रैली न्यास कॉलोनी के सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर पहुंची जहां पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किया और समाज के सदस्यों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर नर्मदा जल से जल अभिषेक किया। इस अवसर पर समाज के सुधीर पटेल, कुशल पटेल, भगवती चौरे, राममोहन मलैया, पंकज चौरे, चंचल पटेल, विजय बाबू चौधरी, अरुण पटेल, संतोष चौरे, राजा पटेल, नवल पटेल सहित अनेक समाज के लोग शामिल थे।

यहां भी हुए स्वागत कार्यक्रम

रैली में सैकड़ों जन पैदल तो सैकड़ों जन वाहन पर सवार थे। सबसे पीछे किसान की पहचान ट्रैक्टर की रैली भी चल रही थी। कृषि उपज मंडी के पास यादव समाज एवं क्रांतिकारी किसान संगठन ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। शांति धाम प्रांगण के पास युवा शक्ति संगठन एवं ओवर ब्रिज पर पटेल समाज सेवा समिति ने रैली पर पुष्प वर्षा कर यात्रियों को जलपान कराया। बस स्टैंड के पास टैक्सी यूनियन, बाजार क्षेत्र में व्यापारी संगठन, पुराने माता मंदिर अस्पताल के पास राजपूत क्षत्रिय समाज, सूरजगंज चौराहे पर अग्रवाल समाज एवं एमजीएम कॉलेज चौराहे पर बंगाली समाज ने रैली का स्वागत कर लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!