लक्ष्य, किंग्स, चाणक्य, वाल्मिकी, वीर शिवाजी और सिंध क्लब ने जीते मैच

लक्ष्य, किंग्स, चाणक्य, वाल्मिकी, वीर शिवाजी और सिंध क्लब ने जीते मैच

  • – चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर

इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन का पहला मौच आरसीसी एवं लक्ष्य कलब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर आरसीसी ने पहले बल्लेबाजी कर 78 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्लब ने 83 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। लक्ष्य के हैरीराम 20 गेंद 43 रन, 1 विकेट मैन ऑफ द मैच रहे।

प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में दर्शकों को खेल में भरपूर मनोरंजन मिल रहा है और हमारा प्रयास है कि फाइनल में एक दिग्गज क्रिकेटर को बतौर मुख्य अतिथि लेकर आएं। आज का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने 105 रन बनाये। जवाब में बंसकार बंधु क्लब लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन किंग्स के सटीक क्षेत्र रक्षण और गेंदबाजी के चलते टीम लक्ष्य से महज चार रन दूर रह गयी। किंग्स इलेवन ने 4 रन से मैच जीत लिया। टीम के सुमित सिंह 14 गेंद 32 रन मैन ऑफ द मैच रहे।

भारत क्लब और चाणक्य इलेवन के बीच हुए तीसरे मैच में चाणक्य इलेवन ने 112 रन बनाये। जवाब में भारत क्लब 93 रन ही बना सका। विवेक दुबे 14 गेंद, 40 रन मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच ग्लोरी टू गॉड और बाल्मीकि क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर बाल्मीकि क्लब ने 135 रन बनाये। जवाब में ग्लोरी 103 रन ही बना सकी और बाल्मीकि क्लब 32 रन से जीता। 21 गेंद पर 58 रन बनाकर अतुल डागर मैन ऑफ द मैच रहे। पांचवा मैच विश्वकर्मा वारियर और वीर शिवाजी क्लब के मध्य खेला गया। वीर शिवाजी ने पहले बल्लेबाजी कर 86 रन बनाये। लक्ष्य के लिए उतरी विश्वकर्मा वारियर 65 रन ही बना सकी और वीर शिवाजी ने 21 रन से मैच जीत लिया।

आज का छटवा और अंतिम मैच सिंध क्लब ओर संत शिरोमणि क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंध क्लब ने 128 रनों का पहाड़ खड़ा किया जिसे संत शिरोमणि क्लब के खिलाड़ी चढ़ नहीं सके और 74 रन के कुल स्कोर पर पारी समाप्त हो गयी। सिंध क्लब ने 54 रनों से मैच जीता। कमल चेलानी 62 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।

मैच में कुलदीप रघुवंशी, उत्तम खाड़े, हरीश हनोतिया ने अम्पायरिंग की। सागर वलेचान और दीपांशु मालवीय स्कोरर थे। राकेश पांडेय ने आंखों देखा हाल सुनाया। मैच में कांग्रेस नेता संजय गोठी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, मुकेश गांधी, अनिल राठी, मयूर जैसवाल, अर्जुन भोला, नीलेश मालोनिया, हिमांशु बाबू अग्रवाल, गोल्डी बैस, प्रणय मिश्रा, भाजपा नेता नीलेश चौधरी, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, पार्षद धर्मदास मिहानी, प्रकाश पहलवान, किशोर मैना, वरिष्ठ खिलाड़ी राजेन्द्र तोमर, मो.जाफर सिद्दीकी, संजय यादव, दिनेश उपाध्याय, अल्लू जोशी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!