इटारसी। इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल(Iksha Purti Ganesh Yuva Mandal) इटारसी द्वारा 8वी लाईन में लाल बाग के राजा(Lal Bagh ke Raja) स्थापित किए गए। युवा मंडल संरक्षक सन्नी छाबडा(Sunny Chhabda) ने बताया कि यह गणपति(Ganpati) विराजति करने का 16वा वर्ष है। कोरोना(Corona) के कारण
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन(Guideline) का पालन करते हुए स्थापना की गई।