– प्रदेश में सबसे गर्म दमोह और गुना तथा सबसे ठंडा रहा छिंदवाड़ा
इटारसी। तपती धूप से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ हिस्सों को हल्की वर्षा होने से राहत मिल सकती है। हालांकि ज्यादातर हिस्सों में मौसम में ज्यादा परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में हल्की वर्षा और गरज-चमक की संभावना है।
बीते चौबीस घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। भोपाल संभाग (Bhopal Division) के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक, रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), जबलपुर (Jabalpur), सागर (Sagar) एवं ग्वालियर (Gwalior) संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से धिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दमोह (Damoh) एवं गुना (Guna) में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दर्ज किया गया।