विधायक डॉ. शर्मा के समर्थन में सैंकड़ों लोग पहुंचे प्रदेश कार्यालय भोपाल

विधायक डॉ. शर्मा के समर्थन में सैंकड़ों लोग पहुंचे प्रदेश कार्यालय भोपाल

इटारसी। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को नर्मदापुरम (Narmadapuram) विधानसभा से टिकट देने की मांग लेकर आज सैंकड़ों भाजपायी भोपाल (Bhopal) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। इनमें दोनों शहर के नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद और पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि चुनावों के दौरान पार्टी की गुटबाजी सड़क पर आ गयी है। बीते दो बार से प्रयास कर रहे नर्मदा अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) के अलावा नर्मदापुरम के पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal) भी टिकट की दौड़ में हैं। डॉ. शर्मा के पार्टी में राजनीतिक विरोधी उनके टिकट का विरोध करने भोपाल हो आये हैं, अब उनके समर्थक टिकट की मांग लेकर भोपाल पहुंचे हैं। आज इटारसी (Itarsi) और नर्मदापुरम के पार्षदों के साथ पार्टी कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश कार्यालय में डॉ सीतासरन शर्मा के समर्थन में अपनी बात रखी।

इस दौरान डॉ. शर्मा समर्थक नेताओं ने केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) से मुलाकात कर डॉ शर्मा को टिकट देने की मांग की। प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे, नर्मदापुरम नपाध्यक्ष नीतू यादव, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सहित, सैनिक प्रकोष्ठ के साथ दोनों शहरों के नपा उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा एवं महिला पार्षद , सरपंच पूर्व सरपंच आदि ने मुलाकात की। प्रभारी भूपेंद्र यादव के समक्ष नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने डॉ सीतासरन शर्मा के समर्थन में अपनी रखी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!