नवरात्रि उत्सव पर श्री बूढ़ी माता मंदिर में होंगे अनेक धार्मिक आयोजन

नवरात्रि उत्सव पर श्री बूढ़ी माता मंदिर में होंगे अनेक धार्मिक आयोजन

इटारसी। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) 15 अक्टूबर, रविवार से प्रारंभ हो रही है। इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में अनेक आयोजन होंगे। दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) के लिए समितियों ने पंडाल निर्माण भी शुरू कर दिया है।

शारदीय नवरात्र में नवरात्रि में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन की जानकारी में श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति (Shri Budhi Mata Mandir Committee) के सचिव जगदीश मालवीय (Secretary Jagdish Malviya) ने बताया कि नवरात्रि उत्सव इस 15 अक्टूबर से होकर शुरू होकर 24 अक्टूबर विजयदशमी (Vijayadashami) तक रहेगा। मालवीयगंज (Malviyaganj) स्थित श्री बूढ़ी माता मंदिर में समिति द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व 15 अक्टूबर रविवार से शुरू होकर होकर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ 23 अक्टूबर तक भक्ति भाव से मनाया जाएगा।

श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर में पहले दिन 15 अक्टूबर रविवार को रात्रि 10 बजे मांगलिक भवन में 351 अखंड ज्योति घाट की स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन पूजन, दुर्गा पाठ, जप, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। भक्तों के सहयोग से फलाहारी प्रसाद का वितरण प्रतिदिन 22 अक्टूबर तक किया जाएगा। दुर्गा नवमी पर 23 अक्टूबर को हवन दोपहर 1 बजे से इसके पश्चात आरती की जाएगी और कन्या भोजशाम को 5 बजे से और भंडारा शाम 7 बजे से होगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!