संत श्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर दीप जलाया

इटारसी। स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनके नाम पर स्थापित चौराहे पर स्थित प्रतिमा और मंजी बाबा स्थल नाला मोहल्ला में दीप जलाया गया।
अखिल भारतीय रजक महासंघ के कार्यकर्ता राजकुमार मालवीय ने बताया कि आज शाम 6:30 बजे स्वच्छता अभियान के जनक राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर संत श्री गाडगे महाराज चौराहा एवं संत श्री गाडगे धाम मंजी बाबा देव स्थल नाला मोहल्ला पर विराजमान संत श्री गाडगे महाराज की प्रतिमा के समक्ष एक दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की।
श्री मालवीय ने रजक समाज के सदस्यों से आग्रह किया है कि संत श्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि 20 दिसंबर को दोनों जगह प्रतिमा के समक्ष एक दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धा अर्पित करें। साथ ही पुण्यतिथि के अवसर पर अन्य सेवा भाव के आयोजन कर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दें ।