- बच्चों के लिए हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। लायंस इंटरनेशनल की गाइडलाइन के अनुसार, प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले ‘सेवा सप्ताहÓ के तहत, लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स ने इस वर्ष भी विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियां आयोजित कीं। क्लब के अध्यक्ष लायन अनिरुद्ध अग्रवाल के नेतृत्व, सचिव लायन कामेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष लायन अर्जुन मेघानी के सहयोग से इन गतिविधियों को सफल बनाया गया।
मच्छरदानी और पोषक आहार वितरण
सेवा सप्ताह के अंतर्गत, क्लब ने शासकीय श्यामा प्रसाद अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. चौधरी के निर्देशन में, लगभग 55 नवजात बच्चों को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से नि:शुल्क मच्छरदानी, बेडशीट्स और बेबी ड्रेस का वितरण किया गया। इसके साथ ही, नई माताओं के बेहतर पोषण के लिए उन्हें प्रोटीन पाउडर के डिब्बे और आयरन-कैल्शियम की टैबलेट्स भी वितरित की गईं।
कैंसर जागरूकता और स्वास्थ्य परामर्श
सेवा सप्ताह की अगली कड़ी में, लायंस इंटरनेशनल की महत्वपूर्ण गतिविधि पीरियडिक कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। बच्चों में होने वाली कैंसर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से, शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र गुप्ता ने मालवीय गंज स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को विशेष परामर्श दिया।
डॉ. गुप्ता ने विशेष रूप से सलाह दी कि अच्छी लाइफ स्टाइल और खानपान प्रबंधन पर ध्यान देकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। क्लब की ओर से इस अवसर पर स्कूल संचालक लायन विजयपाल मनवानी और पूरे स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। इन कार्यक्रमों में क्लब के समस्त पदाधिकारी और साथी उपस्थित थे।








