एक लाख से अधिक की शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद

एक लाख से अधिक की शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिरों से सूचनायें प्राप्त कर वृत नर्मदापुरम बी (Circle Narmadapuram B) की टीम ने माखन नगर (Makhan Nagar) क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला ,बागरा रोड एवं ग्राम बागरा तवा (Village Bagra Tawa) तथा पांजराकला कलॉ (Panjrakala Kalau) में दबिश देकर कार्रवाई की गई।

नालों में छुपा कर रखे गए लगभग 950 किलोग्राम अवैध महुआ लहान लावारिस अवस्था में बरामद कर नष्ट किया। विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब लावारिश जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। तीन आरोपियों से 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। इस प्रकार कुल जब्त महुआ लहान एवं शराब की कीमत लगभग 1लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे के साथ आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि संपूर्ण नर्मदापुरम जिले में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!