भोपाल। राज्य शासन ने वर्ष 2022 के लिये भोपाल स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित (local holiday declared) कर दिये हैं। रंगपंचमी 22 मार्च, गणेश चतुर्थी 31 अगस्त, दीपावली का दूसरा दिन 25 अक्टूबर तथा भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसम्बर (केवल भोपाल शहर के लिये) को स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वर्ष 2022 के स्थानीय अवकाश घोषित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com