इटारसी। गुरूवार रात दो अलग-अलग आगजनी की घटनाओं में दो परिवारों की गृहस्थी जलकर तबाह हो गई। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है। पीडि़त परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आगजनी की घटनाएं नयागांव और रेलवे कालोनी नयायार्ड में हुई हैं।
एसडीएम नीता कोरी ने बताया कि आवेदन पर पटवारी सर्वे कराया जाएगा, जरूरत के हिसाब से राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान में प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा सकता है।
शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं जला
इधर गुरूवार रात को ग्राम नयागांव में चंद्रशेखर यादव के मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आगजनी में मकान में बोवनी केे लिए रखा करीब 50 क्किंवटल गेहूं जलकर खाक हो गया। मकान में गायों के लिए रखा भूसा, कंडा एवं किसान उपकरण भी जल गए। पीडि़त परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। यादव ने बताया कि रात में अचानक मकान में आग लग गई, भूसा-कंडे होने से आग भड़क गई।