LTT- गोरखपुर -LTT के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

भोपाल। दीपावली एवं छठ पर्व (Diwali and Chhath festival) पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01241/01242 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 4-4 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  05 नवंबर 2021 से 26 नवंबर 2021 तक प्रति शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.00 बजे भोपाल पहुंचकर, 03.05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 06.00 बजे बीना पहुंचकर, 06.05 बजे बीना से प्रस्थान कर, 18.50 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01242 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 तक प्रति शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.55 बजे बीना पहुंचकर, 10.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 12.30 बजे भोपाल  पहुँचकर, 12.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर,15.55 बजे इटारसी पहुँचकर, 16.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन-
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 03 वातानुकूलित द्वितीय  श्रेणी, 10 वातानुकूलित  तृतीय श्रेणी,  06 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट-
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!