नर्मदापुरम। मेहर गढ़वाल समाज एवं मेहर गढ़वाल समाज युवा शक्ति कल्याण समिति, नर्मदापुरम के तत्वावधान में मां नर्मदा चुनरी यात्रा का आयोजन 19 मई 2024 दिन रविवार को किया जा रहा है।
कार्यक्रम के विषय में मनोहर लाल हनोतिया, सीताराम मेहरा एवं हीरालाल गोहिया ने बताया कि चुनरी यात्रा सुबह 9 बजे राम जी बाबा समाधि स्थल से प्रारंभ होकर सेठानी घाट नर्मदापुरम पर मां नर्मदा को चुनरी अर्पित कर संपन्न होगी। श्री मेहरा ने बताया चुनरी अर्पण करने के पश्चात वृक्षारोपण एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है।