जिले में कल से धूमधाम से मनाया जाएगा मां नर्मदा जयंती महोत्सव

जिले में कल से धूमधाम से मनाया जाएगा मां नर्मदा जयंती महोत्सव

– जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण

नर्मदापुरम। अंचल में बड़ी धूमधाम से मां नर्मदा जयंती महोत्सव बनाया जाएगा। दो दिवसीय नर्मदा जयंती की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई। पहले दिन 7 फरवरी को मंगलाचरण के तहत घाट पर नर्मदा जी की पूजन अर्चन और अभिषेक होगा। दूसरे दिन 8 फरवरी को शाम के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में समाराेह सेठानी घाट पर होगा , जहां जल मंच से मां नर्मदा का पूजन, अभिषेक के आयोजन होेंगे।

आकर्षक प्रकाश सज्जा, रंगरोगन से जगमग हुआ सेठानी घाट

जिले के सुप्रसिद्ध पावन सेठानी घाट पर आकर्षक प्रकाश सज्जा और रंग रोगन किया गया हैं, जो श्रद्धालुओं का मनमोह रहा है। साथ ही यहां पूर्व की तरह आकर्षक जनमंच बनाया गया है, जिस पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा मां नर्मदा की वंदना की जाएगी।

दो स्थानों पर बनाए गए स्वागत द्वार

नर्मदा जयंती के मौके पर शहर के प्रमुख चौराहे भोपाल चौराहा, और बाबई रोड़ पर दो स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इसके साथ ही शहर के अनेक स्थानों पर वंदनवार सजेंगे। इस अवसर लोग अपने अपने निवास पर रोशनी करेंगे। नपा के द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रंगरोगन एवं लाइटिंग भी की गई है।

चार स्थानों से होगा लाइव प्रसारण

नर्मदा जयंती के आयोजन का प्रसारण शहर के चार प्रमुख चौराहों जिनमें पर्यटन घाट के पास, सतरस्ता, जय स्तंभ चौराहा और इंदिरा चौक पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

महोत्सव के दौरान मुख्य समारोह स्थल सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन स्थानों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस एवं होमगार्ड का बल तैनात रहेगा। घाटों पर नाव एवं जीवन सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एवं समन्वय के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया हैं। ड्रोन के उपयोग पर भी समारोह के दौरान प्रतिबंध रहेगा।

सेठानी घाट पर यह कार्यक्रम होंगे आयोजित

नर्मदा जयंती पर सेठानी घाट मां की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि नर्मदा जयंती आयोजन के पहले दिन 7 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे मंगलाचरण चरण में पूजन अर्चना एवं भजनांजली होगा। प्रातः 9:30 रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सायं 7:00 बजे नित्य आरती महा समिति द्वारा मां नर्मदा की महाआरती की जायेगी एवं सायं 7:30 बजे वीणा पाणी व्रंद के कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जायेगी।

दूसरे दिन 8 फरवरी को सुबह 10:30 बजे प्राचीन श्री नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 03.30 बजे श्री नर्मदा मंदिर, मोरछली चौक से सेठानी घाट तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। शाम 06.00 बजे जल मंच से मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा का अभिषेक एवं महाआरती की जाएगी एवं रात्रि 08.00 बजे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माँ नर्मदा पर केन्द्रित नृत्य नाटिका एवं भक्ति गायन, संस्कृति संचालनालय द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था

08 फरवरी मंगलवार को नर्मदा जयंती कार्यक्रम के दौरान यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था शाम 05 बजे से देर रात तक इस प्रकार की गई है कि गांधी चौक (अस्पताल तिराहा से) सराफा चौक की ओर चार पहिया वाहन तथा बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह सतरस्ता से अमरचौक तथा इन्द्रा चौक तरफ चार पहिया वाहन का प्रवेश एवं सराफा चौक से सेठानी घाट तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सेन्ट्रल बैंक तिराहा से सेठानी घाट की ओर एवं एकता चौक से कोरी घाट तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नर्मदा जयंती कार्यक्रम तथा अन्य कारण से इस क्षेत्र में आने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था गुरूप्रसाद स्कूल परिसर तथा एसएनजी स्कूल परिसर में रखी गई है।

000

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!