मां नर्मदा को अर्पित फूलों से तैयार की जाएगी अगरबत्तियां

मां नर्मदा को अर्पित फूलों से तैयार की जाएगी अगरबत्तियां

समूह की महिलाओं को कम लागत में प्राप्त होगा अधिक मुनाफा

होशंगाबाद। शहर के सेठानी घाट (Sethani Ghat) सहित सभी घाटों पर मां नर्मदा (Maa narmada) को अर्पित होने वाले फूलों से उच्च गुणवत्ता की अगरबत्तियां तैयार की जाएगी। जिसकी यूनिट सेठानी घाट पर लगाई जायेगी। इस यूनिट में बेस्ट क्वालिटी की अगरबत्तीया तैयार की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh)  ने जिला पंचायत को निर्देश दिए। अगरबत्ती निर्माण का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जिससे उन्हें कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके। शहर के सभी घाटों से मां नर्मदा को अर्पित फूलों को एकत्र कर विशेष प्रक्रिया के तहत अगरबत्तियां बनाई जाएगी। कलेक्टर सिंह ने इस संबंध में शीघ्र कार्य योजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए है।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!