झारखंड को 6-3 से हराकर मध्यप्रदेश की हॉकी टीम सेमीफाइनल में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ओडीशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) में खेली जा रही 13 वी हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन्स नेशनल (13th Hockey India Sub Junior Men’s National) में आज झारखंड (Jharkhand) को हराकर हॉकी मध्यप्रदेश (Hockey Madhya Pradesh) की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। आज क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश की टीम ने झारखंड को 6-3 गोल से करारी शिकस्त दी है।

हॉकी एमपी (Hockey MP) के महासचिव लोकबहादुर (Lok Bahadur), जिला हॉकी संघ नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अध्यक्ष प्रशांत जैन (Prashant Jain), सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani), कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी (Shirish Kothari), जयराज सिंह भानू (Jairaj Singh Bhanu), कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी (Sarvjit Singh Saini) सहित संपूर्ण डीएचए ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

हॉकी एमपी के कोच देवकीनंदन (Coach Devkinandan) ने बताया कि टीम के आशिर आदिल खान सिवनी ने 4 गोल किये और वे मेन आफ द मैच रहे हैं। इसके अलावा रितेन्द्र प्रताप सिंह ग्वालियर और तुषार परमार मंदसौर ने एक-एक गोल किये हैं। टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। मध्यप्रदेश की टीम में नर्मदापुरम जिले से दो खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनमें नर्मदापुरम के प्रशांत राजपूत और इटारसी के ओम पटवा हैं। टीम के साथ बतौर मैनेजर जी सुधीर मौजूद हैं।

बता दें कि इससे पहले हॉकी एमपी की टीम ने इसी टूर्नामेंट में मिजोरम की टीम को 27-0 के विशाल अंतर से, तेलंगाना को 17-0 के अंतर से और बिहार को 12-0 के बड़े अंतरों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। आज क्वार्टर फाइनल में झारखंड को 6-3 से हराकर टीम मप्र ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!