मध्यप्रदेश बनेगा हीरा उत्पादन में अग्रणी राज्य

Post by: Poonam Soni

बंदर डायमंड प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण

भोपाल। खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Mineral Resources Minister Brijendra Pratap Singh) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभागीय बैठक में बंदर डायमंड प्रोजेक्ट (bandar Diamond Project) का प्रस्तुतिकरण हुआ। बैठक में विभागीय अधिकारी और एक्सेल माइनिंग एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Excel Mining & Industries Ltd.) के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि छतरपुर जिले के 364 हेक्टेयर क्षेत्र में बंदर डायमंड प्रोजेक्ट में 34.20 मिलियन केरेट हीरों का भण्डार है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 55,049 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट की नीलामी में उच्चतम बोली एक्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की थी। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट में खनन कार्य प्रारंभ होने के बाद प्रदेश को लगभग 23 हजार 632 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति होने की संभावना है। इसके साथ ही भारत हीरा उत्पादन में शीर्ष 10 देशों में शामिल हो जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव, खनिज साधन सुखवीर सिंह, संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म विनीत ऑस्टिन और अधीक्षण भौमिकीविद विनोद बागड़े भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!