खेलो इंडिया हॉकी का फाइनल मध्यप्रदेश ने जीता, ओडीसा को 3-2 से हराया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए खेलो इंडिया 2023 के तहत हॉकी का फाइनल मैच आज मध्यप्रदेश की टीम ने जीत लिया। मध्यप्रदेश ने फाइनल मुकाबले में ओडीसा को 3-2 से हराया।

रोमांचक मैच में ओडीसा को पहला मौका मिला और टीम के अर्विन टोप्पो ने 14 वे मिनट में गोल करके टीम को बढ़ा दिला दी। यह खुशी अधिक देर नहीं रही और मध्यप्रदेश के ज़मीर मोहम्मद ने अगले ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराकर कर लिया। ओडीसा को दूसरा मौका 32 वे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में मिला और आकाश सोरेंग ने गोल करके फिर बढ़त बना दी।

मध्यप्रदेश के अली अहमद ने 43 वे मिनट में फील्ड गोल और कप्तान अंकित पाल ने 50 वे मिनट में गोल करके टीम को विजयश्री दिला दी। टीम में इटारसी के मो. जैद खान और सुंदरम सिंह राजावत भी खेल रहे थे। मध्यप्रदेश की टीम के कोच देवकीनंदन कुशवाह, मैनेजर तापेश साहू थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!