नयायार्ड रोड की खस्ता हालत को लेकर सांकेतिक धरना और ज्ञापन दिया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज न्यूयार्ड रोड की खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी, कतिया समाज डब्ल्यूसीआरएमएस के संयुक्त तत्वावधान में संकेतिक धरना दिया एवं चक्का जाम किया।

कांग्रेस का कहना है कि विगत कुछ माह पूर्व पार्टी पदाधिकारियों ने एडीआरएम को डीआरएम के नाम ज्ञापन दिया था, तब 3.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे, परंतु अधिकारियों की लापरवाही से आज तक रोड का टेंडर नहीं हुआ एवं रोड की खस्ताहाल के कारण एक युवक की मौत हो गई। इसी बात को लेकर डीआरएम के नाम सहायक अभियंता कार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अतिशीघ्र रोड का टेंडर करने, मेहरागांव नदी के ऊपर, 12 बंगला साइड के पुल पर रैेलिंग लगाने की मांग की गई है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग मुकेश यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ नरेंद्र वर्मा, संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोहन झलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर गौर, नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, जनपद प्रतिनिधि प्रहलाद आठनेरे, भवानी शंकर कहार, बसंत आसरे, रवि जायसवाल, यंग बिग्रेड सेवादल कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गजानंद तिवारी, युवा नेता सिवनी मालवा समीर शर्मा, प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस मयूर जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस गोल्डी बैस, अमोल उपाध्याय, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस विजय बाबू चौधरी, रोहित कैथवास, संदीप जावरे, जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, सोनू बकोरिया, इमरान खान, सुरेंद्र नागले, हितेश ऑनकर,रूपेश साहू दीपक गोहिया, विश्वनाथ बलखंडे, जितेंद्र बनेकिया, चंद्रकांत साहू, माधुरी पाटिल, मुमताज खान, शेख फारुख, अनिल मल्लारे, दिनेश चौरसिया, मनीष उमरिया अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!