इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 (National Highway 46) पर सुखतवा नदी (Sukhtawa River) पर बना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का पहला बेली ब्रिज (Bailey Bridge) आज सेना (Army) ने राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इस ब्रिज के लोकार्पण के साथ ही भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे 46 (Bhopal-Nagpur National Highway 46) पर यातायात सामान्य हो गया। इस ब्रिज को आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग रेजीमेंट (Army’s 102 VC Engineering Regiment) ने तैयार किया है।
नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) के सुखतवा में सेना द्वारा बनाए इस बेली ब्रिज से यातायात शुरू होने से अब इस नेशनल हाईवे 46 पर आवागमन में कोई दिक्कतें नहीं आएंगी। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पावन अवसर पर विधिवत इस बेली ब्रिज का शुभारंभ आर्मी के एरिया कमांडर (Area Commander) ने सिवनी मालवा विधायक, कलेक्टर, एसडीएम और इटारसी तथा केसला ब्लाक के गणमान्यजनों की मौजूदगी में किया।
बेली ब्रिज एक नजर में
नदी – तवा नदी
ग्राम – सुखतवा
लंबाई – 90 फीट
चौड़ाई – 3.2 मीटर
ये हैं निर्देश
बेली ब्रिज की भार क्षमता 40 टन है, इससे अधिक वजनी वाहन ब्रिज से प्रतिबंधित रहेंगे। ब्रिज पर से गुजरने के दौरान वाहनों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं हो, बेली ब्रिज एक सिंगल लेन ब्रिज है अत: इस पर से एक समय में केवल एक ही वाहन को गुजरना चाहिए। इसके अलावा पुल पर आपातकालीन ब्रेक लगाना वर्जित है।
सेना का अभिनंदन किया
बेली ब्रिज के लोकार्पण के वक्त कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) , विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा (MLA Seoni Malwa Premshankar Verma), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे (Nagar Palika Parishad Itarsi President Pankaj Choure), उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Vice President Nirmal Singh Rajput), आर्मी के सेवानिवृत्त मेजर डॉ. पीएम पहाडिय़ा (retired Army Major Dr. PM Pahadia), जयकिशोर चौधरी, युवा समाजसेवी अतुल शुक्ला, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, केसला जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल, केसला थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला सहित अनेक अधिकारी और गणमान्यजन मौजूद रहे।
डीएचए (DHA) ने किया अनूठा अभिनंदन
जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) ने सेना के जवानों का अनूठे अंदाज में स्वागत किया। सिर से ऊपर तक हवा में हॉकी (, Hockey) उठाकर देशभक्ति के नारों के साथ आर्मी के जवानों का स्वागत किया गया।
इसके साथ ही आर्मी के एरिया कमांडर को सेना की टीम के लिए जिला हॉकी संघ ने दस हॉकी भी भेंट की। इस अवसर पर डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, साजिद मलिक, रितेश श्रीवास, गरीबा उस्ताद, साहिल चौरे, श्वेतांक जेम्स, सुश्री विधि पचौरी, सुश्री मंजू ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने सेना का स्वागत किया।
टूटे पुल पर ही बना बेलीब्रिज
सुखतवा नदी पर 10 अप्रैल को टूटे अंग्रेजों के जमाने में बने पुल पर ही दोनों छोर पर जोड़कर बेलीब्रिज तैयार किया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ दिनों के लिए यातायात डायवर्ट किया गया था। इस बीच सुखतवा नदी पर अस्थाई पुल बनाया गया था। इस पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बारिश होते ही पुल पर तवाबांध का बैकवाटर आने से यातायात बाधित हो रहा था। बेली ब्रिज बन जाने से अब यातायात की समस्या खत्म हो गयी है। अगले कुछ माह में एनएचएआई (NHAI) द्वारा बनाया जा रहा स्थायी पुल भी तैयार हो जाएगा। तब तक अस्थायी तौर पर बेली ब्रिज से यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा। इसका रख-रखाव अब एनएचएआई के जिम्मे रहेगा।
पहले निकली अधिकारियों की जिप्सी
आज पुल के शुभारंभ अवसर पर सेना के एरिया कमांडर और अन्य अधिकारियों के साथ ही सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसडीएम इटारसी मदनसिंह रघुवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पुल का फीता काटने के साथ ही विधायक एवं प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने जिप्सी में बैठकर इस पुल को पार कर किया। इसके साथ ही सभी को यह आश्वस्त किया कि यह पुल पूरी तरह से सुरक्षित है।