पितृपक्ष में पिंड दान हेतु गया के लिए विशेष कोच

पितृपक्ष में पिंड दान हेतु गया के लिए विशेष कोच

भोपाल/इटारसी। पितृपक्ष (Pitru Paksha) में श्राद्ध एवं पिंडदान (Shradh and Pind Daan) करने गया (Gaya) जाने वाले यात्रियों की मांग पर आईआरसीटीसी (IRCTC), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल (Regional Office Bhopal) द्वारा सितंबर माह में पिंडदान यात्रा हेतु गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-एक्सप्रेस (Kolhapur-Express) से स्पेशल कोच (Special Coach) की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गयी है।
यह कोच गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस के 10 सितंबर 2022 को इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर दोपहर 12 बजे पहुंचने पर गाड़ी में जुड़कर इटारसी स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगा। गया स्टेशन पर उतरने के उपरांत यात्रियों को बस द्वारा गया एवं बोध गया का भ्रमण कराया जाएगा। वापसी में यह कोच गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में जुड़कर 12 सितंबर 2022 को गया स्टेशन से दोपहर 13.35 बजे गन्तव्य (इटारसी) के लिए रवाना होगा। 03 रातें/04 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंडदान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 8,250 प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च उठाना होगा।

श्राद्धपक्ष में गया का महत्व

जो मनुष्य अपने घर से गया के लिए प्रस्थान करते हैं। गया पहुंचने तक उनका प्रत्येक कदम पितरों के स्वर्गारोहण के लिए सीढ़ी बनता जाता है। पितृपक्ष मे गया तीर्थ में जाकर हम पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके पितृऋण से मुक्ति पा सकते हैं, क्योंकि स्वयं भगवान विष्णु पितृ देवता के रूप मे गया तीर्थ में निवास करते हैं। ऐसी मान्यता है कि गया में भगवान ब्रह्मा (Lord Brahma), शिव (Shiva, Vishnu) एवं विष्णु समेत धर्मराज यम निवास करते है। भगवान राम (Lord Ram) ने माता सीतासंग यहाँ पर अपने पिता राजा दशरथ (Raja Dashrath) का पिंडदान किया था।
इस स्पेशल कोच की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट (Website) पर ऑनलाइन (Online) व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) एवं इंदौर (Indore) कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं-
भोपाल – 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861
जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!