इटारसी। पूर्णिमा (Purnima)पर होने वाली मां नर्मदा (Maa Narmada) की आरती आज शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) होने के कारण नहीं होगी। महाआरती अगले दिन रविवार को होगी।
नर्मदा महाआरती के आचार्य पं घनश्याम शर्मा (Acharya Pandit Ghanshyam Sharma) ने बताया कि सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर प्रति पूर्णिमा को होने वाली मां नर्मदा जी की महाआरती इस माह की शरदपूर्णिमा को खग्रास चंद्रग्रहण होने के कारण अगले दिन रविवार की रात्रि को होगी।
शरद पूर्णिमा शनिवार को खग्रास चंद्रग्रहण सूतक अपरान्ह 4 बजकर 5 मिनट से लग जायेगा, इसलिए मां नर्मदा जी की पूजन और महाआरती संभव नहीं हो पायेगी। इसे अगले दिन रविवार को किया जाएगा।