आज नहीं होगी हर पूर्णिमा पर होने वाली मां नर्मदा की महाआरती

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। पूर्णिमा (Purnima)पर होने वाली मां नर्मदा (Maa Narmada) की आरती आज शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) होने के कारण नहीं होगी। महाआरती अगले दिन रविवार को होगी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

नर्मदा महाआरती के आचार्य पं घनश्याम शर्मा (Acharya Pandit Ghanshyam Sharma) ने बताया कि सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर प्रति पूर्णिमा को होने वाली मां नर्मदा जी की महाआरती इस माह की शरदपूर्णिमा को खग्रास चंद्रग्रहण होने के कारण अगले दिन रविवार की रात्रि को होगी।

शरद पूर्णिमा शनिवार को खग्रास चंद्रग्रहण सूतक अपरान्ह 4 बजकर 5 मिनट से लग जायेगा, इसलिए मां नर्मदा जी की पूजन और महाआरती संभव नहीं हो पायेगी। इसे अगले दिन रविवार को किया जाएगा।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!