महादलित परिसंघ एवं मोहल्ला विकास समिति ने किया स्वच्छता दूतों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 131 वीं जयंती 
इटारसी। महादलित परिसंघ (Mahadalit Confederation) एवं मोहल्ला विकास समिति (Mohalla Development Committee) ने आज डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की 131 वीं जयंती नगर पालिका परिषद (Municipal Council) ब्रिज (Bridge) के नीचे भंडारण कक्ष के कार्यालय में मनाई। डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर नपा के सफाई दरोगा राकेश अरखेल, मोहल्ला समिति के अध्यक्ष नवनीत कोहली, संयोजक राजकुमार दुबे सहित समस्त स्वच्छता दूतों ने पुष्प अर्पित किये।
उद्बोधन में संयोजक राजकुुमार दुबे ने बताया कि यह आयोजन पिछले 15 सालों से नियमित होता आ रहा है जो कि एक समरसता का भाव देता है। मोहल्ला समिति के अध्यक्ष नवनीत कोहली ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत गौरववान समझता हूं कि मैं आप सभी के बीच में हूं और आप सभी का सम्मान करते हुए गौरान्वित हो रहा हूं। महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना ने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति के बीच में आज हम लोग हैं, इनके शैक्षणिक सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए कार्य करना होगा। पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने कहा कि इस वर्ग के लिए मुझसे जो कार्य मदद के लिए होंगे मैं उन्हें अवश्य करूंगा। संचालन परिसंघ की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा मैना ने किया। स्वच्छता दूत राजेश अरखेल, रोहित-अशोक, जितेन्द्र-शंकर, सुनील-तुलसी, मनोज-भोला, संतोष-सुंदरलाल का सम्मान किया।
इस अवसर पर मोहल्ला विकास समिति के प्रकाश ताम्रकार, विजय दुबे, राजेन्द्र चतुर्वेदी, सुनील दुबे, चरणजीत छाबड़ा, राजेश अन्ना अदवाल, सुदेश महोरिया, भारत डागर, आदित्य बोहित, आकाश बोहित, रोहित चावरे, संतोष चुटीले, जगपाल, गौरव, मनोज, जितेन्द्र, राजेश, अमित, कैलाश, संजय, अनुज कुरेलिया, राजू चावरे, लक्की देवहरे, रविन्द्र अदवाल, राजेश बाबरिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!