21 से मनाया जाएगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

Post by: Poonam Soni

भोपाल | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में शनिवार 21 नवम्बर से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा (Vasectomy Fortnight) आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम (Family welfare program) एक अत्यंत महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। भारत की पारम्परिक, सामाजिक संरचना में अभी भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यतः महिलाओं पर है। परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु समूचे देश में प्रतिवर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जायेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हो सके। इसके लिये समाज में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगों को पुरूष नसबंदी के लाभ एवं पुरूषों की भागीदारी परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्यों आवयश्क है इससे अवगत कराया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जिनके दो बच्चे है और वे अपने परिवार को सीमित रखना चाहते हैं तो वे इन केम्पों का लाभ उठाकर पुरूष नसबंदी ऑपरेशन करवा सकते हैं। इस ऑपरेशन में 10 से 15 मिनिट का समय लगता है, भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऑपरेशन में चीरा और टांका नहीं लगाया जाता है, यह एक सरल एवं सुरक्षित तकनीक द्वारा किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!