सीसीसी पवारखेड़ा में मालवीय ने भेंट किया फ्रिज

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोरोनकाल में पूरे शहर में घूम-घूम कर भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya) द्वारा लोगों की हर स्तर पर मदद की जा रही है। आज मालवीय ने पवारखेड़ा कोविड सेंटर (Pawarkheda Covid Center) में इंजेक्शन सुरक्षित रखने के लिये स्वयं के 9 हजार रुपये खर्च कर फ्रिज भेंट किया है।
आपको बता देंं कि लगातार जगदीश मालवीय द्वारा निस्वार्थ समाजसेवा की जा रही है। विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के निर्देश पर मालवीय द्वारा लोगों की मदद की जा रही है। यही नहींं उनके द्वारा बारिश के पूर्व शहर के बड़े बड़े नालों की बेहतर सफाई व्यवस्था नगरपालिका के द्वारा करवाई जा रही है। इसके पूर्व भी मालवीय द्वारा 25 पीपीई किट के साथ ही अन्य आवश्यक वस्तु दी है। वहींं जो भी व्यक्ति उनके पास मदद के लिये आता है वह खाली नहींं जाता है। उसकी किसी न किसी तरह की मदद श्री मालवीय द्वारा की जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!