इटारसी। मंगलवार को श्री देवल मंदिर में काली समिति द्वारा 37 वें श्री राम विवाह के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में मंडपाछादन एवं भगवान श्री सत्यनारायण पूजन किया गया। पूजन समिति के सदस्य जयप्रकाश पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंडित बलराम तिवारी एवं पंडित रामानंद शर्मा, पं.नीलेश दुबे, पं. अनिल तिवारी ने पूजन कराया। बुधवार को भगवान श्री राम जी की बारात संध्याकाल में 7 बजे श्री द्वारकाधीश (बड़ा) मंदिर से नगर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए देवल मंदिर पहुुंचेगी। जहाँ भगवान राम का एवं समस्त दुल्हा दुल्हन का सामूहिक विवाह पं. बलराम तिवारी, पं. रामानंद शर्मा और अनेक पंडितों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।