मांझी समाज ने मनाया होली मिलन, विधायक के नाम ज्ञापन भी दिया

इटारसी। आज यहां रेस्ट हाउस में मांझी समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना और विधायक कार्यालय से प्रतिनिधि मिलिंद रोंघे उपस्थित हुए। समाज की ओर से विधायक के नाम एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधि मिलिंद रोंघे को दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि कैलाश रायकवार को मछुआ कल्याण बोर्ड में उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाए, मांझी समाज का मछली बाजार व्यवस्थित रूप में नया बने जिससे खुले में व्यापार कर रहे समाज के लोगों को उचित स्थान मिले, मांझी समाज को भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराकर भवन निर्माण की मांग, निषादराज की मूर्ति नगर के किसी चौराहे पर लगाने की मांग की गई।

इस अवसर पर मांझी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी हेमराज रायकवार, प्रकाश पहलवान, भाजपा जिला संयोजक बद्री केवट, विनोद कहार, कैलाश रायकवार, भीमसेन मालवीय, दुर्गा प्रसाद रैकवार, सुरेश राय कुमार, मुकेश केवट, अशोक मांझी, प्रदीप रायकवार, कन्हैयालाल रायकवार, भवानी कहार, नरेश मांझी, प्रदीप मांझी होशंगाबाद, अनिल केवट, कैलाश मेवाड़ा, रजत रायकवार, मोहन रैकवार, तुलसीराम रायकवार, राजेश रायकवार होशंगाबाद, हरगोविंद, दिलीप रायकवार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। संचालन अनिल रायकवार ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!