इटारसी। रतलाम में हुई घटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व महापौर ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर महिलाओं की शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में रामभक्त हनुमान जी की प्रतिमा रखकर वहां जो भोंडा व अश्लील प्रदर्शन कर उनका अपमान किया। उस पर न तो अभी तक किसी जिम्मेदार की प्रतिक्रिया नहीं आयी, सभी ने चुप्पी साध ली है।
नगर कांगे्रस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि अब तक न मुख्यमंत्री, ना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और न ही हिंदू संगठन बजरंग दल, विहिप आदि की कोई प्रतिक्रिया आयी। न ही उन नेताओं पर कोई कार्यवाही हुई। यह संपूर्ण सनातन समाज का अपमान है। भाजपा के लिए क्या हिंदू समाज सिर्फ वोट की राजनीति तक ही सीमित है। अपनी ही पार्टी के नेताओ द्वारा कारित इस कृत्य पर ठोस कार्यवाही न होना यह दर्शाता है कि इनके लिए हिंदू धर्म सिर्फ राजनैतिक उपयोग के लिए है, धर्म की रक्षा की बात बेमानी है, यह सिर्फ ढकोसला करते हैं। श्री राठौर ने इस बेहूदे आयोजन के आयोजक पर कार्यवाही की मांग की है।