जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी शुरू, पहले दिन 15 मरीजों को मिली सुविधा

नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह की पहल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से जनसेवा के लिए 11 मार्च शनिवार से जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में सोनोग्राफी जांच कार्य प्रारंभ हो गया है।

सोनोग्राफी मशीन के सुचारू संचालन के लिए जिले में संचालित निजी सोनोग्राफी सेंटरों में सोनोग्राफी कार्य करने वाले रेडियोलॉजिस्ट, सोनोलॉजिस्ट एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की रोस्टर अनुसार ड्यूटी आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में सोनोग्राफी कार्य हेतु लगाई गई है। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय एवं डॉ आर माहेश्वरी ने एनसीडी परिसर में सोनोग्राफी कार्य का उद्घाटन किया।

पहले दिन तुषार डायग्नोटिस्क सेन्टर नर्मदापुरम के डॉ राहुल पोपसे ने 15 मरीजों की सोनोग्राफी जांच की। आगामी रोस्टर अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को डॉ. ऋषिकांत दुबे, यूनिक डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार नर्मदापुरम, द्वितीय और चतुर्थ सोमवार को डॉ. धनंजय हर्णे डायग्नोटिस्ट सेंटर नर्मदापुरम, पहले और तीसरे मंगलवार को डॉ सुनीता पांडे न्यू पांडे हॉस्पिटल एवं डॉ.वसुधा तिवारी सौरभ नर्सिंग होम,द्वितीय और चतुर्थ मंगलवार को डॉ सविता मुकासी मुकासी हॉस्पिटल, पहले और तीसरे बुधवार को डॉ. नितिन जैसवानी इटारसी से, द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को डॉ. आरके श्रीवास्तव एवं डॉ. ईशान श्रीवास्तव नर्मदापुरम, पहले और तीसरे गुरुवार को डॉ. श्रद्धा गुप्ता, दूसरे और चौथे गुरूवार को डॉ. मलय जायसवाल एवं डॉ. रोमाराय जायसवाल, पहले और तीसरे शुक्रवार को डॉ. श्रुति मालवीय, दूसरे और चौथे शुक्रवार को डॉ. अनुपमा सेठा एवं डॉ. रुचि सक्सेना, पहले और तीसरे शनिवार को डॉ. वर्षा खंडेलवाल, दूसरे और चौथे शनिवार को डॉ. राहुल पोपसे सोनोग्राफी जांच करेंगे।

यह चिकित्सक निर्धारित दिवस और समय प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के मार्गदर्शन में सोनोग्राफी कार्य संचालित करेंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!