गर्ल्स कॉलेज में भारतीय ज्ञान परंपरा महोत्सव में हुई अनेक प्रतियोगिताएं

Post by: Rohit Nage

Many competitions took place in the Indian Knowledge Tradition Festival in Girls College.

इटारसी। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के निर्देशन में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में निबंध लेखन पोस्टर निर्माण एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में विश्व मानवता को राह दिखाने की शक्ति है।

महाविद्यालय की छात्राएं भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी सभ्यता, संस्कृति, ज्ञान परंपरा एवं विरासत को पहचानने एवं सहेजने का कार्य रही है। डॉ. श्रद्धा जैन एवं श्रीमती शोभा मीना के निर्देशन में भारतीय ज्ञान संस्कृति के विविध रूप विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रथम दुर्गा प्रजापति, द्वितीय अतिया खान एवं तृतीय संजना यादव रही।

डॉ नेहा सिकरवार एवं क्षमा वर्मा के निर्देशन में भारतीय ज्ञान परंपरा में महिलाओं का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आयशा खान, द्वितीय ज्योति जायसवाल तथा तृतीय करिश्मा मोरे रही। प्रिया कलोसिया तथा करिश्मा कश्यप के निर्देशन में छात्राओं ने मनभावन लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या सूद, द्वितीय स्थान सुहानी बड़कुर एवं तृतीय स्थान पिंकी बरखने ने प्राप्त किया जबकि समूह नृत्य में ज्योति एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी पूनम साहू ने सभी विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, नेहांशु सिंह, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप, शोभा मीना तथा छात्राएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!