इटारसी। आज इटारसी व्यापार महासंगठन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग सिंधु भवन, सिन्धी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि किसी भी व्यापारी द्वारा दूसरे व्यापारी के यहां से काम करने वाला लड़का, अगर दूसरे व्यापारी के यहां काम करने जाता है तो उससे पहले वाले व्यापारी का हिसाब-किताब पूछना अनिवार्य है, अन्यथा जो भी जवाबदारी बनेगी वह पहले वाले व्यापारी को देना होगा।
आगामी 2 फरवरी 2025 को आई कैंप सिंधु भवन सिन्धी धर्मशाला में रखा जाएगा जिसमें इटारसी व्यापारी महा संगठन प्रमुख भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपति सतीश सांवरिया द्वारा किया जाएगा एवं समापन विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के आतिथ्य में होगा। होली मिलन का कार्यक्रम 23 मार्च 2025 को तीसरी लाइन में सराफा चौक पर आयोजित किया जाएगा जिसकी मुख्य व्यवस्था अध्यक्ष मुकेश जैन एवं सचिव हरीश अग्रवाल करेंगे जिसमें जिसमें गुलाल एवं पुष्प के साथ होली खेली जाएगी एवं सोल पहाड़ की व्यवस्था रहेगी।
यह भी तय किया कि प्रत्येक माह में जनहित के लिए शिविर लगाया जाएगा जिसमें प्रथम शिविर फूड एवं नापतौल के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की समस्या के समाधान हेतु लगाया जाएगा। मीटिंग में मुख्य रूप से संयोजक धर्मदास मिहानी, अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विक्रांत बड़कुल, सतीश सांवरिया, मोहन मोरवानी, मोहन चलानी, उत्तम अग्रवाल, संजय शिल्पी, युवा अध्यक्ष अर्जुन भोला, सचिव संदेश अग्रवाल, मितेश जैन विक्की, कैलाश नवलानी, बसु खुरानी, गौरव फुलवानी, राजू सोनी, रमेश साहू, नंदलाल चेलानी एवं व्यापारी उपस्थित थे।