नर्मदापुरम। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 मार्च को प्रात: 8.30 बजे से महिला एवं बाल विकास द्वारा पर्यटन घाट पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साहयिका, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली बहना सेना, शौर्या दल एवं मतदाता सखी सहित महिला स्वसहायता समूह की सदस्य महिलाएं भाग लेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने बताया है कि कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विभिन्न स्वसहायता समूह की महिलाएं, लाड़ली बहना सेना, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं की छात्राएं, सदस्य अपनी सहभागिता निभायेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम ने बताया है कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने नगर पालिका अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, प्राचार्य शासकीय गृह विज्ञान कन्या महाविद्याय, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहरी एवं ग्रामीण तथा सिटी मैनेजर एवं एनयूएलएम को नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया है।