इटारसी। शहीदों के सरताज धन धन साहिब श्री गुरु अर्जन देव (Shri Guru Arjan Dev) जी महाराज का शहीदी दिवस आज सिख समाज (Sikh Samaj) ने मनाया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurdwara Gurusingh Sabha) में सुबह कीर्तन हुए। जलंधर (Jalandhar) से आए रागी जत्थे ने कीर्तन किये। सिख समाज के सैंकड़ों लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और अरदास की।
श्री गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा (Jasvir Singh Chhabra) ने बताया कि इस दौरान सुखमनी साहब का पाठ, अरदास, गुरु का लंगर और शर्बत का वितरण किया गया। इतिहास की जानकारी में उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुनदेव के बढ़ते प्रभाव से मुगल जहांगीर बहुत दुखी था।
उसने गुरु अर्जुनदेव के परिवार को अनेक यातनाएं दीं, इस्लाम स्वीकार करने को कहा, गुरुजी ने तपते तवे पर अपने प्राण त्याग दिये पर इस्लाम कबूल नहीं किया। उनके इसी बलिदान को आज के दिन याद करके शहीदी दिवस मनाया जाता है।