इटारसी। आज न्यूयार्ड (Newyard) मस्जिद हुदा कमेटी (Masjid Huda Committee) ने तपती धूप को देखते हुए, गरीब लोगों को छाते बांटे।
सदर एम अली ने कहा कि माहे रमजान (Ramzan) के इस मौके पर नेकी के काम करने चाहिए। कमेटी के सचिव शेख यूनुस ने कहा कि हमेशा भलाई के कार्य करने चाहिए। केशियर अमीनुद्दीन अंसारी ने सभी को माहे रमजान की बधाई दी और कहा कि जितनी हो सके सभी की मदद करें।
इस मौके पर आलिम साहब नादिर रजा, हाफिज साहब गुलाम अली, पंच शेख फारुख, पंच फिरोज खान, अमन अली, मोहम्मद साकिब, उजेफा अंसारी, अशरफ अली, अम्मू भाई, शेख इमरान, सुफियान खान, मोहम्मद अल्फेज, शेख तौसीफ, शेख नदीम, शेख नावेद आदि लोग उपस्थित थे।