इटारसी। व्यावसायी ओसवाल परिवार (Oswal Family) ने आज डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) को एक व्हील स्ट्रेचर (Wheel Stretcher) प्रदान किया है।
परिवार की प्रेमलता जैन की स्मृति में उनके पुत्र शैलेश जैन, सुमित जैन, श्रेयांश जैन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरके चौधरी और विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा की मौजूदगी में व्हील स्ट्रेचर प्रदान किया।