राजेश पाराशर ने चमत्कारी थैले से समझाया मास्क का महत्व
इटारसी। जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के निर्देशन में लगी प्रदर्शनी में जब एक थैले को जब पलटा कर दिखाया गया तो वो खाली था, लेकिन जब उस थैले से कहा गया कि तीसरी लहर को रोकने आम लोगों के लिये क्या उपाय है, तो थैले में हाथ डालते ही पहले मास्क निकला। जब दोबारा खाली थैले में हाथ डाला तो सेनिटाईजर निकला। तीसरी बार में वैक्सीन का नाम लिखा पर्चा आया।
होशंगाबाद जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में यह प्रदर्शन एक्सीलेंस स्कूल केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने डिवाइन फार्च्यून सिटी में आम लोगों को कोविड से बचाव के लिये जागरूक करने किया। प्रदर्शनी में डेल्टा वायरस का कट आउट घूम-घूमकर अपना शिकार तलाश करता दिखाया गया। इस प्रदर्शनी में कोविड से बचाव का अंतिम उपाय वैक्सीन का विशाल कटआउट लगाये गये थे। आमलोगों ने आकर स्वयं खाली थैले में से मास्क को प्रकट किया।
टीकाकरण के प्रति विश्वास बढ़ाने आदित्य पाराशर स्वयं टीके की दूसरी डोज लगवाने के 30 मिनट बाद इस कार्यक्रम में शामिल हुये। आदित्य ने बताया कि तीसरी लहर को आमंत्रण देना अथवा रोके रखना आमजन के हाथों में है। अगर वे पूर्ण वेक्सीनेशन होने तक कोविड से बचाव के उपाय अपनाते रहेंगे तो इसे रोका जा सकेगा। एमएस नरवरिया ने बताया कि जागरूकता संदेश को रूचिकर बनाने चमत्कारी थैले का प्रयोग किया गया। कैलाश पटैल ने चलित कटआउट का संयोजन किया।