माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सामूहिक तुलसी विवाह किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

सिवनी मालवा। माहेश्वरी महिला मंडल (Maheshwari Mahila Mandal) ने यहां के सीताराम मंदिर (Sitaram Temple) में तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का परंपरागत आयोजन किया। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष नीरू राठी (Neeru Rathi) ने बताया तुलसी विवाह के लिए मंदिर की फूलों एवं लाइटिंग की सजावट की गई।

मंदिर में गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी जी के क्यारे को सजाकर दुल्हन का रूप दिया एवं लड्डू गोपाल जी, शालिगग्राम जी का सिंगार किया गया। भजन कीर्तन गाए गए, भोग लगाया गया, रंगोली बनाकर एवं दिए लगाये गए। विवाह के उपलक्ष्य में आतिशबाजी की गई।

माहेश्वरी महिला मंडल में नीरू राठी, प्रेमलता तोशनीवाल, शीला खडलोया, सुनीता सारडा, शीला सारडा, उषा सारडा, अनुपमा तोशनीवाल, श्वेता खडलोया, पूजा खडलोया, पुनीता सारडा, श्वेता साबू, नीतिका सारंडा सहित महिला मंडल उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!