होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) के गणित एवं कम्प्यूटर विभाग में एमपी-सीएसटी (MP-CST) द्वारा प्रायोजित वर्चुअल गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. संजय चौधरी के निर्देशन में विभाग की तकनीकि समिति द्वारा प्रेजेंटेशन तैयार किया गया। प्राचार्य डाॅ. ओ.एन.चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष डाॅ. संजय चौहान ने गणित की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। डाॅ. रश्मि तिवारी ने गणित विशेषज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (Mathematics expert Srinivasa Ramanujan) के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनकी गणित उपब्धियों के बारे में बताया। मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. कमल वाधवा, डाॅ. भारद्वाज, डाॅ. प्रवीण कुमार जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयश्री नंदनवार ने किया।
यह रहे विजेता
आॅनलाइन प्रतियोगिता में वाद विवाद, पावर पाॅइट प्रेजेंटेशन हुई। जिसमें वाद विवाद में प्रथम साहिबा कुरैशाी, द्वितीय सिमोना चौहान, तृतीय अंशु मिश्रा रही। विपक्ष में शमशुद्दीन, द्वितीय गणेश, तृतीय काजल मालवीय रही। वहीं पाॅवर पाइंट प्रेजेंटेशन में प्रथम ज्योति, द्वितीय रीना, तृतीय कृतिका चंद्रोल रहीं।