यूथ गेम्स में पदक विजेताओं को मिलेंगे 5 लाख रुपए : मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का राजधानी भोपाल में तात्या टोपे स्टेडियम में उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चुका है, आज दूसरे दिनअलग-अलग खेलों का आयोजन होगा। भोपाल में बॉक्सिंग, इंदौर में बास्केटबॉल का मुकाबला होगा। 30 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक राज्य के अलग-अलग शहरों में चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 27 खेल आयोजित होंगे।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कल ही भारत की महिला टीम ने टी-20 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीता है। खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के लिए मध्यप्रदेश में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को जान से ज्यादा संभालकर रखेंगे। उन्होंने यूथ गेम्स में पदक विजेताओं को अगले खेलों के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि जब कोई खिलाड़ी ओलिम्पिक में पदक जीतता है, तो 130 करोड़ देशवासी गौरवान्वित होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने 38 पदक जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया था। मध्यप्रदेश में पहले खेलों का बजट 5 करोड़ रूपये हुआ करता था, जो अब बढ़ कर 347 करोड़ रूपये हो गया है। प्रदेश के खिलाडिय़ों और खेलों को आगे बढ़ाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और न ही फंड की कमी आने देंगे।

उद्घाटन समारोह में शिवभक्ति केन्द्रित नृत्य प्रस्तुति हुई। टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में100 मीटर लंबे स्टेज पर मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाया। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीमबेटका, महाकाल महालोक, सांची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट की प्रतिकृति बनाई गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभारंभ समारोह में लेजर शो के साथ आकर्षक आतिशबाजी की गई। समारोह में सिने जगत के सुप्रसिद्ध प्लेबेक सिंगर श्री शान और सुश्री नीति मोहन ने गीत संगीत की प्रस्तुतियों से मौजूद खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रमर शिवामणि और ग्रुप द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की 100 लोक कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त अभिलिप्सा पांडा द्वारा हर हर शंभु और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की वसुधैव कुटुम्बकम पर डांस प्रस्तुति दी। समारोह में प्रख्यात टीवी स्टार जय भानुशाली ने एंकरिंग की। केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक, अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद वीडी शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय के साथ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!