मजदूर संघ के चुनाव में मीना अध्यक्ष सिसोदिया संगठन सचिव बने

मजदूर संघ के चुनाव में मीना अध्यक्ष सिसोदिया संगठन सचिव बने

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Labor Union) के चुनाव गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में हुए। सर्वसम्मति से टीआरएस/टीआरडी शाखा में भागीरथ मीना (Bhagirath Meena) को अध्यक्ष और संगठन सचिव हेमराज सिसोदिया (Hemraj Sisodia) को चुना गया। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey), संयुक्त महामंत्री आरके शर्मा (RK Sharma) की उपस्थिति में लोको/कैरिज एंड वैगन शाखा में कर्मचारी जनसुनवाई बैठक हुई, जिसमें समस्त विभागों के कर्मचारियों की शिकायत और सुझाव को महामंत्री ने नोट करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

टीआरएस/टीआरडी शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव गोठी धर्मशाला में हुए। इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, मुख्यालय सदस्य राजेश गौर, महाकालेश्वर कश्यप, नितिन ओंकार एवं समस्त शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव संजय कैचे, आरके श्रीवास्तव, राजेश यादव, अर्जुन ऊंटवार, योगेश चौरे, गुलाब सरोदे, अमृत सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये पदाधिकारी चुने गये

सर्व सहमति से टीआरएस/टीआरडी शाखा अध्यक्ष भागीरथ मीना, सचिव कुंदन आगलावे, कार्यकारी अध्यक्ष मिलन कुमार गुप्ता, संगठन सचिव हेमराज सिसोदिया, उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, मिथलेश मौर्या, पुरुषोत्तम सैनी, सूरज कुमार, महेंद्र परवार सहसचिव संतोष कुमार, अमित सोनिया, राहुल राणा, हीरामन चौधरी, हेमंत सैनी, कोषाध्यक्ष शंकर राव चुने गये ।

यूथ विंग कार्यकारिणी में

अध्यक्ष अमित चोपदार, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कमलेका, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, चंदन कुमार मीना जितेंद्र सेन, आकाश कैथवास, विक्की मिश्रा, सचिव जन्मजय यादव युवा, सहसचिव शिवांक राणा, गणेश भारती, हेमंत कुमार सैनी, दीपेश कुमार, उपेश कुमार, संगठन सचिव महेंद्र कुमार मीणा, संगठन मंत्री प्रदीप मालवीय, विवेक शील, मो शकील, अरुण सक्सेना, विजय कुमार, कार्यालय सचिव ईश्वर भैसारे, देवी प्रसाद नागले, अर्जुन लौवंशी, गणेश चौधरी, श्रीकांत मालवीय चुने गये।

कार्यकारणी सदस्य

देवेंद्र पटेल, अर्पित पुरोहित, शुभम कुशवाहा, कृष्ण गोपाल यादव, सचिन मौर्य, राजेश कनोजिया, मुकेश कुमार, कृष्ण गोपाल जाधव, पवन खरे, पूनम सिंह, राम किशोर, अजय दुबे, लवनीत यादव, रिजवान खान, विजेंद्र कुमार, महेंद्र मीणा, हेमंत सैनी, आरके दुबे, रंजीत कुमार, अमरगिरी को चुना।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!