इटारसी। तिलक सिंदूर मंदिर में, महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की रूपरेखा और तैयारी के लिए आज 11 जनवरी 2024 को दोपहर 12 एसडीएम कार्यालय इटारसी में बैठक रखी गई है।
जनपद पंचायत केसला की ओर से आयोजित बैठक में विधायक सिवनी मालवा, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सांसद, विधायक प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों के लिए जनप्रतिनिधियों सहित आदिवासी समितियों को भी आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 7 से 9 मार्च तक तिलक सिंदूर में मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए, मेले की व्यवस्था के संबंध में 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एसडीएम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया है।